बांदा, जनवरी 2 -- बांदा। संवाददाता जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में एसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना कोतवाली नगर शहर के मुक्तिधाम रोड क्योटरा निवासी विमल कुमार शर्मा ने तहरीर दी है। तहरीर में कहा कि विजय कुमार शिवहरे पुत्र रामकिशोर शिवहरे निवासी मोहल्ला गूलरनाका कोतवाली नगर से उनकी जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये का चेक से भुगतान किया। तीन माह के अंदर विजय कुमार शिवहरे ने जमीन की लिखा-पढ़ी का स्टांप में वादा किया था। गवाहान सीताराम व मुईन अहमद ने विजय कुमार शिवहरे के सामने ही हस्ताक्षर बनाए। जब मार्च 2024 मे दिये गयी अवधि के पूर्व शेष रकम लेकर बैनामा कर देने को कहा तो विजय कुमार शिवहरे ने कहा कि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है, परेशान हूं। बाद में कर लेंगे और इस तरह कई माह बीत गए। पत्नी की मौत क...