गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। जिले की तहसीलों में रजिस्ट्री ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है। कादीपुर, गुरुग्राम और वजीराबाद तहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री में कमी के बारे में पड़ताल की गई। रजिस्ट्री कराने आए लोगों ने कहा कि जमीन खरीद का लेनदेन करने का पूरा ब्योरा देने पर ही रजिस्ट्री होती है, नहीं जो टोकन कैंसिल कर दिए जा रहे है। पहले तहसीलों में यह प्रक्रिया नहीं थी, जब से ऑनलाइन शुरू हुई है। तभी से यह परेशानी आ रही है। तहसील कर्मियों ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री के लिए साफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद अब पार्टनरशिप डीड अथवा कोलेब्रेशन डीड में टर्म एंड कंडीशन लिखने के शब्दों की सीमा 500 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। इसके चलते डीड साइन करने वाली पार्टियां अपनी सुविधा के अनुसार नियम व शर्तों को बढ...