शामली, अप्रैल 29 -- नंगली जमालपुर में दोस्त की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक नंगली जमालपुर में तीनों शराब पी रहे थे। इस दौरान जमीन की खरीदवाने के कमीशन के रुपये को लेकर कहासुनी हुई। जिसमें दो लोगों ने मनोज को पकड़ा और तीसरे ने बलकटी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनके पास से आला कत्ल बलकटी बरामद की है। एक आरोपी अभी फरार है। गत 26 अप्रैल रविवार में क्षेत्र के गांव नंगली जमालपुर निवासी किसान मनोज पुत्र रणधीर की उस समय हत्या कर दी गई थी, जबकि वह अपने दोस्तों के साथ टयूबवैल पर गया था। सोमवार को घटना में शामिल दो अभियुक्तों बनत के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी उपेन्द्र मुखिया पुत्र सहदेव व सुशील उर्फ अजय पुत्र धर्मवी...