मेरठ, नवम्बर 11 -- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने दलितों की जमीन खरीदने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। सोमवार को एक प्रेसवार्ता में अंकुश ने आरोप लगाया कि फर्जीवाड़ा करके दौलतपुर फखराबाद उर्फ कायस्थ गांवड़ी गांव के दलितों की जमीन प्रदेश सरकार के मंत्री से जुड़े ट्रस्ट ने अनुचित ढंग से ले ली। दलितों की जमीन लेने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया। उन्होंने इस मामले में अफसरों की कार्यशैली और भूमिका पर भी सवाल उठाए। कहा कि जिस तरह से दलितों की जमीन खरीदने के लिए अनुमति ली गई, उसी दिन जमीन के बैनामे हो गए। उन्होंने विभिन्न जिम्मेदार लोगों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...