सहारनपुर, जुलाई 21 -- बेहट कस्बे के मोहल्ला महाजनान निवासी एक व्यापारी से जमीन खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए गए। उनसे जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर रकम की ठगी की है। बेहट पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पिता पुत्री सहित पांच पर केस दर्ज किया है। दर्ज मुकदमे में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उनके खेती की जमीन की जरूरत थी। उनका संपर्क अलीपुर भागूवाला निवासी विजय कुमार से हुआ। विजय के बताया कि काशीपुर नौगांवा में जमीन है। उसने उन्हें जमीन की नकल आदि दस्तावेज दिखाए। उसने बताया कि जमीन किरणजोत चहल के नाम है। वह उन्हें अच्छी तरह जानता है। विजय ने उसे किरणजोत के पिता रविंद्र सिंह से मिलवाया। रविंद्र सिंह ने कहा कि जमीन उनकी है, जिसे वह बेचना चाहते है। विजय और उसके मिरगपुर पांजूवाला नई निवासी राजेश ने उसे भरोसा दिलाया कि जमीन बिल्कुल साफ है और क...