बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। संतकबीरनगर से बस्ती शहर में एक जमीन के बैनामे के लिए एडवांस देने आए व्यापारी से उच्चक्का पांच लाख रुपया लेकर चम्पत हो गया। काफी देर तक उसकी राह देखने के बाद जब मोबाइल मिलाया तो स्वीच ऑफ मिला। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल दिनेश कुमार चौधरी व उनकी टीम ने छानबीन की। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर उच्चक्के का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। संतकबीरनगर खलीलाबाद कोतवाली के धौरहरा निवासी शहजाद अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनकी कोतवाली संतकबीरनगर के बगल में रेडीमेड की दुकान है। उनकी दुकान पर कुछ समय पहले एक व्यक्ति आया और बताया कि उसकी खाला की एक जमीन गांधीनगर बस्ती में है। जि...