हापुड़, जून 9 -- भाजपा के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और भाजपा के सह मीडिया प्रभारी जयभगवान शर्मा का एक प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर शनिवार को तहसील चौराहा पर विवाद हो गया था। दोनों के बीच नोकझोंक व गाली गलौज हुई थी। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने दोनों को जिला कार्यालय बुलाया। विवाद समाप्त कर मामला सुलझवा दिया। हापुड़ के एक गांव में करोड़ों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई थी। इस जमीन पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व भाजपा के सह मीडिया प्रभारी जयभगवान शर्मा का कमीशन को लेकर विवाद था। शनिवार को सह मीडिया प्रभारी व विधायक का तहसील चौराहा पर आमना सामना हो गया। जयभगवान शर्मा ने विधायक से अपना कमीशन मांगा, इस पर दोनों के बीच तहसील चौराहा पर पहले नोकझोंक हुई। इसके बाद गाली-गलौज की नौबत तक आ गई। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने सदर विधायक व सह मीडिया...