फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- एका निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके परिवार को गांव के दबंगों ने घेर लिया। उसके परिवार से जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही है। आरोपियों ने उसकी पत्नी को जमीन पर पटका और कपड़ों को खींचा। पुलिस ने सुनवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर मामले में दबंगई करने वाले परिवार के महिला पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना एका में नगला धारू भगनेर के युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपने घर पर खाट पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी रामप्रकाश, राजेश, कांति देवी, सुमन जो गांव के रहने वाले हैं उसके घर में गलत तरीके से घुस आए। आरोपियों ने उसके परिवार के साथ गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश में है। वर्तमान में जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों ने उसकी पत्न...