मैनपुरी, नवम्बर 24 -- नगर में गुलालपुर मार्ग पर दो समुदायों में जमीन को लेकर वर्षों से मामला न्यायालय में लंबित चल रहा है। रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। देर रात तक पुलिस बल मौजूद रहा। मौके पर मिले दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई। जहां दोनों पक्षों ने थाने में लिखित राजीनामा दिया। नगर के गुलालपुर मार्ग पर जमीन पर विवाद चल रहा है। एक पक्ष के सहदेव सिंह चौहान का कहना है कि ये जमीन उनके द्वारा खरीदी गई है और वह उस पर कंस्ट्रक्शन करेंगे। मगर दूसरी तरफ मुस्लिम समाज से जुबेर हसन अल्वी का कहना है कि वहां पर उनके पूर्वजों का कब्रिस्तान है, वहां पर उनके पूर्वज दफन है, यह जमीन किसी को कभी बेची ही नहीं गई। दोनों तरफ से यह मामला वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में वर्ष 2017 लंबित है। रविवार की देर शाम सहदेव सिंह ने जमीन पर कार...