मैनपुरी, जून 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम इलावांस में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष जमीन को अपना बता रहे थे और निर्माण कार्य कर रहे थे। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर एक पक्ष के लोगों ने विवाद और बढ़ा दिया तो पुलिस विवाद कर रहे दो युवकों को पकड़कर थाने ले आई। इस दौरान इन युवकों को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश भी हुई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इलावांस निवासी राजिक, राजिद पुत्रगण हफीज खां और गांव के ही शान मोहम्मद के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ तो दोनों पक्ष जमीन को अपना बताने लगे। विवाद की खबर पाकर इलावांस चौकी से सिपाही आर्येंद्र और विशाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर राजिक, राजिद भागने लगे तो सिपाहियों ने इ...