बरेली, नवम्बर 18 -- भमोरा, संवाददाता। जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में सोमवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया, जिसमें मां बेटे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। गांव चकरपुर के विपिन कुमार राजपूत ने बताया कि गांव से पश्चिम में उसका खेत है, जिस पर गंगापुर गांव का भूमाफिया जबरन कब्जा करना चाहता है। उसकी मां शकुंतला देवी ने जमीन की बुनियाद भरवा दी थी। आरोप है कि उस बुनियाद को भूमाफिया ने अपने भाई-बेटों के साथ रात में उखाड़ दिया। इस पर उसकी मां ने पुन: निर्माण के लिए रेता आदि मंगाया। वह सोमवार सुबह अपने बेटे केशव राजपूत के साथ जमीन की ओर गयी थी। आरोप है कि तभी खेत पर भूमाफिया अपने बेटों समेत 12 लोगों के साथ आये और उसकी मां और भाई को गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। फायर कर दहशत फैला दी। ड...