मुरादाबाद, जुलाई 9 -- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित दो घायल ठाकुरद्वारा। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। महिला सहित दो घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव राघुवाला में संजय सिंह और उसके भाई सुनील के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह धान की रोपाई करते समय दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष की सीमा पत्नी सुनील और दूसरे पक्ष का शिवा पुत्र संजय घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने दोनों घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...