सीतापुर, दिसम्बर 20 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर के बिलरिया में जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। तहरीर पर इमलिया सुल्तानपुर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बिलरिया निवासी दीपक के मुताबिक शनिवार को वह घर के सामने मिट्टी रोकने लिए निर्माण कार्य करवा रहे थे। तभी गांव के ही मुकेश कुमार निर्माण कार्य रुकवाने का दबाव बनाते हुए गालियां देने लगे। जबकि मुकेश कुमार का घर निर्माण स्थल के आगे बनी सड़क के दूसरी तरफ बना हुआ है। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस बीच पड़ोसी अरुण कुमार ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस बीच बड़ी संख्या में लोग जुट गए। अरुण कुमार का आरोप है कि मुकेश कुमार व उनके परिजन...