वार्ता, जून 29 -- यूपी के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जमीन के खातिर खून खराबा हुआ। ताबड़तोड़ फायरिंग होने से दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले एक युवक ने दम तोड़ दिया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर नाकेबंदी कर मुठभेड़ के बाद तीन हत्यारोपियों को दबोच लिया। ये मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामनगर पुठरी गांव का है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान गांव के ही एक पक्ष के ग्रामीण सत्यपाल समेत अन्य के द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के ग्रामीण महावीर, उनकी भतीजी रेनू उर्फ पलक और युवक आकाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्...