बिहारशरीफ, मई 19 -- जमीन को भरकर गांव की नाली को कर दिया बंद, लोक शिकायत में पहुंचा मामला 34 में से 30 मामले जमीन विवाद से संबंधित रहे द्वितीय अपील के 34 मामलों में से 26 का डीएम ने किया निपटारा बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुंभकर ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील के 34 मामलों की सुनवाई की। इन अपीलों में सबसे ज्यादा, लगभग 30 मामले जमीन से जुड़े विवादों के थे। सुनवाई के बाद डीएम ने 26 मामलों का निपटारा कर दिया, जबकि 8 मामलों की सुनवाई अगली तारीख के लिए टाल दी गई। रमेश सिंह की शिकायत में गैर मजरूआ जमीन भरकर गांव की नाली बंद करने का मामला सामने आया। इसके अतिरिक्त, चंद्रकांति देवी के अतिक्रमण हटाने, रमाशंकर कुमार को नकल (प्रतिलिपि) न देने, सिंकु कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान...