बदायूं, नवम्बर 30 -- बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में एक महिला ने दबंगों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव कैथुलिया निवासी रीना देवी पत्नी मुरारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में कहा है कि पड़ोसी गांव निवासी से सात दिसंबर 2010 को खेत का बैनामा कराया था। इसके बाद उसके गांव के एक व्यक्ति ने भी उसी खेत का बैनामा करा लिया। ग्रामीण ने एकतरफा आदेश कराकर छह नवंबर को खेत में खड़े पेड़ कटवा लिए। जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये थी। 10 नवंबर 2025 को ग्रामीण का आदेश निरस्त हो गया। इसके बाद दबंग लोग जमीन पर कब्जा छोड़ने की बात कहने लगे। कब्जा ने छोड़ने पर उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल प...