बदायूं, सितम्बर 9 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव जरावन में कुछ दबंगों ने एक किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। किसान ने विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। गांव निवासी श्योराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को बताया कि गांव में उनकी जमीन है। जिसमें से करीब 10 विश्वा भूमि पर गांव के दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की है। सोमवार को पीड़ित ने दबंगों से कब्जा हटाने के लिए कहा तभी उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारु हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिस पर कोतवाल मनोज कुमार ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...