हरिद्वार, मई 21 -- हरिद्वार,संवाददाता। लक्सर में करोड़ों रुपये के भूमि सौदे के नाम पर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से 31 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित का कहना है कि रकम लौटाने की बात करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरीश कुमार निवासी कोंडली ईस्ट, दिल्ली ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि उन्होंने रावली महदूद निवासी संजय कश्यप के साथ मिलकर लक्सर में जमीन खरीदने का सौदा किया था। यह सौदा यामीन नामक व्यक्ति से 23 दिसंबर 2023 को तय हुआ। जमीन की कीमत 43 लाख रुपये प्रति बीघा तय की गई। इसके मुताबिक कुल सौदा करीब 12.90 करोड़ रुपये का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...