बगहा, मई 5 -- बेतिया शहर के वार्ड-18 के जगजीवन नगर में बसे मेहतर समाज के लगभग 550 परिवार कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार की अधिकतर योजनाएं कागजी प्रक्रिया में उलझकर रह गई हैं। 1965 में सफाई मजदूर पुनर्वास योजना के तहत सरकार ने जमीन का अर्जन कर 156 मेहतर परिवारों को जगजीवन नगर में बसाया था। यहां के लोगों का कहना है कि आज भी इस समाज के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत कई सुविधाओं से वंचित हैं। पूर्व वार्ड पार्षद विनय बागी, अधिवक्ता मनोज कुमार, शिवजी कुमार ने बताया कि 1965 में हमें यहां बसाया गया था। प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को 1 कट्ठा 4 धुर जमीन दी गई लेकिन 60 वर्षों में उस जमीन को नाम से बंदोबस्त नहीं किया गया। जमीन बंदोबस्त नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ आवासविहीन परिवारों को नहीं मिल रहा है। 60 वर्षों में हमार...