किशनगंज, जनवरी 14 -- बिशनपुर। कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल के सतभिट्टा सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन को सरकार की ओर से चिन्हित जमीन का जिला प्रशासन की टीम के द्वारा सीमांकन किए जाने का किसानों ने विरोध किया। मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम सकोर पहुंच कर भूमि का सीमांकन कर रहे थे कि तभी एकाएक बड़ी संख्या में किसानों ने स्थल पर पहुंचकर मापी का विरोध किया। जिस कारण जमीन का सीमांकन नहीं हो सका। किसानों ने कहा कि इस जमीन पर खेती बाड़ी कर घर परिवार का पालन पोषण करते हैं। जमीन छीन जाने से हम सभी भूखमरी के कगार पर आ जाएंगे। जिला प्रशासन की टीम में सामान्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि कोचाधामन अंचल के सतफिट्टा बहादुरगंज अंचल के सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में सरकार की ओर से प्रस्तावित सेना स्टेशन के निर्माण को ले...