बिजनौर, मई 26 -- जिले के किसान अब अपनी जमीन के साथ अपने पशुओं पर भी केसीसी(किसान क्रेडिट कार्ड) बनवा रहे हैं। 2557 किसानों ने अब तक अपने पशुओं पर 18 करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए हैं। दो पशुओं पर 1 लाख 60 हजार के केसीसी बन जाते हैं। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि पशुओं पर केसीसी बनवाने वाले किसानों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होगा। किसान अपनी जमीन पर किसान के्रडिट कार्ड बनवाते हैं लेकिन अब किसान जमीन के साथ-साथ अपने पशुओं पर भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुपालन विभाग में 3448 किसानों ने आवदेन किया था। इन किसानों में 2557 किसानों ने अपने पशुओं पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए हैं। करीब 18 करोड़ के केसीसी बनवाकर किसानों ने अपने रुके हुए काम पूरे कर लिए हैं। एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक अपन...