पटना, दिसम्बर 8 -- उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में राज्य में चल रहे जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्य की उच्चस्तरीय समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने सर्वे की जिलावार प्रगति पर संतोष जताया तथा तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सितंबर 2020 से 20 जिलों के 89 अंचलों के 5657 मौजा तथा दूसरे चरण में अगस्त 2024 से 18 जिलों के 448 अंचलों के 37384 मौजा में विशेष सर्वेक्षण की शुरुआत की गई है। पहले चरण के अंतर्गत 961 गांवों में सर्वेक्षण पूरा करते हुए अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित किए जा चुके हैं। शेष गांवों में कार्य तेजी से जारी है। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सभी जिलों की अंचलवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सब...