बुलंदशहर, मई 8 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में वृद्धा और उसके पौत्र पर 15 दिन में दो बार हमला किया गया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के हाथ में लाठी डंडे और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं कोतवाल का कहना है कि मामले में शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है। जहांगीराबाद के मोहल्ला बाजार खाम निवासी फातिमा पत्नी अल्लाहरक्खा ने बताया कि उसके पौत्र सुहेल और फिरोज के साथ खेतों पर पानी चला रहे थे। उसी दौरान आधा दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर वहां आए और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें बुजुर्ग महिला और उसके पौत्र को चोट आई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से क...