लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथीपुर उत्तरी में जमीनी विवाद हो लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद में एक युवक का सिर भी फट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हाथीपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी मोहम्मद आदिल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह उसका भाई आमिर दुकान पर था। जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही नवाब अली व दिलशाद निवासी नवाबगंज कानपुर व नवाब अली के दामाद नाम अज्ञात पता शहर सीतापुर आ धमके और आमिर को बुरी तरीके से पीटने लगे। आरोपी लाठी डंडों से लैस थे। पिटाई के दौरान आमिर का सिर फट गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराब सुनकर आस पास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...