बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता जमीन बंटवारे के विवाद में होमगार्ड ने अपने पुत्र के साथ मिल कर भतीजे को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में पुरानी रंजिस में चार लोगों ने बुजुर्ग को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी 30वर्षीय संजय पुत्र प्रहलाद का अपने होम गार्ड चाचा मुन्ना से जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह मुन्ना संजय को गाली गलौज करने लगा। संजय ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुन्ना ने अपने पुत्र के साथ मिलकर संजय को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। उसे जिला अस्प...