मेरठ, दिसम्बर 18 -- थाना लालकुर्ती क्षेत्र में एसजीएम गार्डन के पास जमीन को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि कुछ लोग जमीन पर अपना हक जताते हुए छह से सात बाउंसरों को लेकर पहुंचे और दरवाजा लगाने के लिए खुदाई शुरू कर दी। आसपास के लोग पहुंचे और विरोध जताया। आरोप है कि विरोध करने पर बाउंसरों ने महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। जमीन का वैध किराएदार बताते हुए सनोल्ला नामक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से इस जमीन का उपयोग कर रहा है। हंगामा होता देख उसने डायल 112 पर सूचना दी। लालकुर्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...