कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर थाने में महाराजपुर निवासी व्यापारी ने महिलाओं समेत अन्य पर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आनंद कुमार गुप्ता के मुताबिक, किदवई नगर के ब्लॉक स्थित एक मकान को 25 अक्तूबर को खरीदा था। सभी वारिसों से रजिस्ट्री कराकर नगर निगम, जल निगम और विद्युत विभाग के अभिलेख भी अपने नाम करा लिए थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले कुसुम सक्सेना, प्रतिमा शुक्ला, सुनीता अवस्थी व उनके 4-5 अन्य साथी घर में घुस आए और उनसे अभद्रता की। इनमें दो लोग वकीलों की वेशभूषा में थे। इन लोगों ने उन्हें धमकाते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। किदवईनगर प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...