आगरा, जुलाई 3 -- थाना ढोलना क्षेत्र के गांव गढ़ी पंचगाई में मंगलवार की देर रात जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुन क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को अलीगढ़े रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गढ़ी पंचगाई निवासी मोहन गौतम (45) ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों से जमीनी चल विवाद है। उनका आरोप है कि इसी बात को लेकर मंगलवार की देर शाम उन गांव के एक व्यक्ति ने तमंचा से फायर कर दिया। इससे गोली उनके बाएं हाथ में जा लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक ...