बांदा, मई 18 -- बांदा। संवाददाता जमीन को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। पैलानी थाना थेत्र के डाडामऊ गांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रपाल का चाचा मोतीलाल शनिवार को मकान निर्माण करवाने के लिए पिलर की खुदाई करवा रहा था। मोती लाल ने चंद्रपाल की जमीन भी पिलर में शामिल कर लिया था। इस पर चंद्रपाल ने कहा कि उसकी जमीन पर पिलर न बनाओ, इसी बात को लेकर मोती लाल और चंद्रपाल के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...