उन्नाव, दिसम्बर 8 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के सेवकीखेड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर युवक की उसके सगे भाई और भाभी ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम जमालनगर निवासी हींगा पुत्र अंगनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर वह अपने हिस्से की जमीन पर गड्ढा खोदकर पिलर लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भाई पप्पू अपनी पत्नी ममता, साथी छोटेलाल पुत्र जीत और रमेश पुत्र नेपाल के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गया। उन्होंने अपशब्द कहकर काम रोकने का दबाव बनाया। विरोध करने पर पप्पू और उसके साथियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देत...