लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- मोहम्मदी, संवाददाता। गांव बेला तुरसिया में जमीनी विवाद को लेकर युवक को खेत पर घेराबंदी कर एक महिला समेत दो लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बेला तुरसिया निवासी बालेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत पर काम कर रहा था। एक जमीन बैनामा को लेकर गांव के मुंशी, राजाराम विवाद चल रहा था जिसको लेकर खेत पर अकेले मिलने पर दोनों ने घेर लिया और डंडा लात घूसों से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची राजाराम की पत्नी ने पिटाई कर दी। शोरगुल मचाने पर जान से मार डालने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल लगा कर थक गया। परिजनों के पहुंचने पर कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...