कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के खोरांव गांव निवासी दिलशाद अहमद ने बताया कि पड़ोसियों से जमीन का बैनामा करने की बात को लेकर उसका विवाद चल रहा है। इसे लेकर तीन नवम्बर को उन लोगों ने पिटाई की। इससे पहले 31 अक्तूबर को भी पीटा था। मामले की शिकायत पर आरोपी एकलाख, अंसार, अरशद, अनवार, इरफान व इम्तियाज समेत सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...