कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस निवासी अभय कुमार ने बताया कि इलाके के पंडा चौराहा निवासी शिवनरेश से एक जमीन को लेकर उसका झगड़ा चल रहा है। इसे लेकर 25 नवंबर को वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ चायल अभिषेक सिंह से की। उनके आदेश पर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...