प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- लालगंज। इलाके के ढेकहा (जेवई) निवासी कमलेश सरोज की पत्नी रमपुरहिन के मुताबिक जमीन के विवाद में चार मई को गांव के रामदीन, माताफेर, अरविंद, अन्नू, सिरताजा बेटियां राजकुमारी, नीतू, रमाशंकर, माताफेर, मझिला, लक्ष्मी, किन्चा समेत 17 लोग दरवाजे पर पहुंचे। आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। मारपीट में पीड़िता व परिवार के कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस को सूचना देने कोतवाली जाने के दौरान भी रास्ते में आरोपियों ने पीड़िता के साथ बेटे और दामाद के साथ मारपीट की। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...