बलिया, जून 25 -- सिकन्दरपुर। थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा गांव स्थित भारती के पूरा में बुधवार की दोपहर जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। गांव के रामनारायण प्रजापति और सुदामा गोंड के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को झाड़ू लगाने की बात पर कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इसमें एक पक्ष से 55 वर्षीय रामनारायण और उनकी पुत्री 24 वर्षीय नेहा तथा दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय सुदामा गोंड और उनकी बहू 32 वर्षी इंदु घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। वहां से सभी को रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...