हरदोई, अक्टूबर 1 -- अतरौली। गांव मवईया मजरा बहुती में एक किसान ने कुछ लोगों पर जमीन के विवाद में मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। किसान राजू निवासी ग्राम मवइया मजरा बहुती ने बताया कि सोमवार को एसबीआई सन्डीला बैंक से डेढ़ लाख निकालकर घर आया था। तभी खेत पर काम कर रहे बच्चों ने शोर मचाया तो खेत पहुंच गया। आरोप है कि खेत पर पहले से विवाद कर रहे विनोद, राहुल, अशोक, विजय, जगतनरायन ने जमीन के विवाद को लेकर लाठी डन्डा व बांका लेकर दौड़ा लिया। विजय, विनोद, राहुल ने उसको पकड़कर गाली देते हुए मारपीट कर पैन्ट की जेब से डेढ़ लाख छीन लिए। बचाने आये बेटे प्रभात और रामजी को भी पीटा। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश चन्द्र ने बताया कि राजू का जमीन विवाद चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...