बाराबंकी, नवम्बर 21 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम दोहई में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों पर मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दोहई गांव निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर धर्मेन्द्र उर्फ मुन्डी, उत्कर्ष उर्फ मन्ना, सर्वेश, महेन्द्र, अनीता, रिंकी और सुनीता के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...