मुरादाबाद, फरवरी 15 -- जमीन के विवाद में कटघर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला निवासी मासूम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका जमीन को लेकर गांव के ही एक परिवार से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में 8 फरवरी को तस्लीमा इंटर कॉलेज के पास आरोपियों ने उनके भाई को घर लिया और मारपीट की। किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही दोपहर करीब 2:15 बजे आरोपी कासिम, वारिस, शाकिर, उसका बेटा नौमान, दानिश और अमान उर्फ विक्की हाथों में लाठी-डंडा, तलवार और तमंचा लेकर उसके घर आ धमके। आरोपियों ने मासूम और उसके भतीजे अनस पर जानलेवा हमला कर दिया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ...