अयोध्या, मई 18 -- भदरसा, संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नन्दीग्राम गांव के मजरे मूसेपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक दलित महिला और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोटिलों को मेडिकल के लिए भेजवाया है। बताया गया कि दलित गुंजा और योगेश पांडेय के बीच कहा-सुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मोटरसाइकिल चढ़ाने और धकेलऩे तथा मारपीट का आरोप लगाया है। जिसमें एक पक्ष से गुंजा और दूसरे पक्ष से योगेश पांडेय और इनका भतीजा घायल हुआ। पुलिस ने गुंजा पत्नी राजेंद्र कुमार की तहरीर पर योगेश पांडेय के विरुद्ध मारपीट,धमकी,बाइक चढा देने तथा दलित उत्पीड़न और योगेश पांडेय पुत्र दिनेश कुमार पांडेय के तहरीर पर राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी गुंजा के...