गंगापार, नवम्बर 22 -- जमीन के विवाद में तीन आरोपियों ने घर में घुसकर गाली देते हुए महिला व उसके बेटे को पीटा। पीड़िता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के महेवॉ कला गाँव निवासिनी शीला देवी पत्नी बब्बू यादव ने थाने में तहरीर दी कि जमीन के विवाद में उसके पड़ोसी शिव नारायण यादव, रिंकी याव व शिव नारायण की पत्नी गालियाँ देते हुए उसे पीटने लगे और जब बीच बचाव के लिए उसका बेटा विकास आया, तो आरोपियों ने विकास को भी पीटा। पीड़िता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...