संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उतरावल में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मां-बेटी समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी। पिटाई से मां बेहोश हो गई। रविवार को पुलिस ने तीन सगी बहनों समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। उतरावल की रहने वाली पीड़ित प्रभावती देवी पत्नी सत्यानंद का आरोप है कि विपक्षी संघप्रिय गौतम, संघदीप, संघ प्रिया, संघमित्रा, मनोज, भीम बच्चन, विनय, राज,गोविंद, उमाशंकर, कमलावती, श्रीमती 29 नवंबर को जमीन की रंजिश में उसे गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर उक्त लोग उसे, उसकी बेटियां निशा, संध्या और रीता को लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से मारने पीटने लगे। उसके बेटियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर अभिषेक और निखिल बीच-बचाव में आए तो उक्त लोगों ने उन्हें भी ...