बदायूं, नवम्बर 12 -- बदायूं, संवाददाता। जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि विपक्षी पक्ष की महिला अपने परिजनों के साथ पीड़ित के घर पहुंची और उसकी पत्नी व बच्चों से गाली-गलौज करने के बाद मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गांव का है। यहां के रहने योगेश पुत्र नत्थू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही राकेश पुत्र चंपतराम ने करीब 70 बिस्वा जमीन में से 69 बिस्वा जमीन बेच दी थी, जिसमें से उसने भी 20 बिस्वा खरीदी थी। शेष एक बिस्वा जमीन रास्ते में चली गई थी। आरोप है कि राकेश ने रास्ते वाली जमीन अपनी साली पिंकी पत्नी ज्ञानप्रकाश निवासी बैरपुर मानपुर को बेच दी, जिसके बाद पिंकी उक्त जमीन को अपना ...