शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- तिलहर,संवाददाता। महिला ने कुछ लोगों पर उसकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट कर अश्लील हरकतें करने एवं जेवरात लूटने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उम्मरपुर मोहल्ला की महिला ने बताया कि उसके भाई कच्चा कटरा मोहल्ला निवासी तीन भाइयों ने 2 साल पहले पुराना बस स्टैंड एवं पंजाबी कॉलोनी के निकट स्थित जमीन रजिस्टर्ड दान पत्र के द्वारा दी थी। आरोप है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए मौजमपुर मोहल्ला निवासी इस्लाम, हासिम, वसीम, सिकंदर व फहीम उर्फ मंटू कई बार प्रयास कर चुके हैं।उसने बताया कि 11 दिसम्बर को वह अपने पति के साथ जमीन की साफ सफाई कर रही थी, तभी लाठी डंडे लेकर आए आरोपियों ने उसे व उसके पति को पीटा और उसके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें कीं। आरोप है कि आरोपी इस्लाम ने उसे जान...