बरेली, मई 21 -- जमीन को लेकर सगे भाइयों के बीच चले आ रहे विवाद में सोमवार की रात हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। गांव खुली निवासी बाबूराम मौर्य ने बताया कि उनके पिता के नाम 58 बीघा जमीन है। पिता के सामने जमीन का बंटवारा हो गया था। वह तीन सगे भाई थे, जिनमें हरद्धारी लाल तथा बाबूराम मौजूद हैं जबकि रामस्वरूप की मौत हो चुकी है। रामस्वरूप ने अपने हिस्से की जमीन बेंच दी थी। आरोप है कि बड़ा भाई हरद्धारी लाल ने पहले से रंजिश मानने वाले कृष्ण पाल, अरविंद, धर्मेंद्र, राम मूर्ति के उकसाने पर जमीन बांटने के लिए विवाद शुरू कर दिया था। जिसके लिए एसडीएम आंवला के न्यायालय में वाद दायर किया है। बड़े भाई हरद्धारी लाल ने खेत...