मुरादाबाद, जुलाई 11 -- कटघर थाना क्षेत्र में जीरो प्वाइंट रामपुर दोहारा रोड पर जमीन के विवाद में कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार मूंढापांडे क्षेत्र निवासी युवक जमीन पर गिर गया तो उसके ऊपर दोबारा कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की गई। घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लईक के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव याकुतपुर छपरा निवासी सरताज ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई मोहम्मद कासिम का पड़ोस के लईक से जमीन का विवाद चल रहा है। बीते 2 जुलाई को शाम करीब 7:30 बजे उसका भाई कासिम बाइक पर गांव से भोजपुर जा रहा था। जैसे ही जीरो प्वाइंट से रामपुर दोराहा की ओर मुड़ा तभी पीछे से आई इनोवा कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कासिम गिर गया। सरताज के अनुसार कासिम ने द...