कुशीनगर, मई 12 -- कुशीनगर। सेवरही थानाक्षेत्र के धुरिया ईमिलिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने फावड़े से वार कर दूसरे पक्ष की महिला की हत्या कर दी। यह महिला फावड़े के वार से भाई को बचाने गई थी। फावड़े के वार से जख्मी भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। फावड़े से हमले में एक युवती भी घायल हो गयी है। घटना के बाद आरोपी दंपति मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद देर से सीएचसी तमकुहीराज पहुंची सेवरही पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों एवं परिवारजनों में नाराजगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सीओ तमकुही राज के नेतृत्व फोर्स गांव पहुंची थी। फोरेंसिक टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रशेखर व उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा...