मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैजलपुर गांव में जमीन विवाद में फाइनेंसकर्मी अभिमन्यु की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में अभिमन्यु के चाचा अजय सिंह ने दो सितंबर को केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही योगेंद्र राय, मुकेश राय, राकेश राय, लक्ष्मण राय और विकास राय को नामजद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे घर से उत्तर दिशा में जमीन रजिस्ट्री कराई थी। उसी जमीन को लेकर सभी आरोपित विवाद करने लगे। जमीन को कब्जा करने के इरादे से उसमें केले का पौधा लगा दिया। उस पौधे को अभिमन्यु ने हटा दिया था। उसके बाद आरोपितों ने अभिमन्यु को जान से मारने की धमकी दी थी। 29 अगस्त की रात बरामदे में सोए भतीजे की आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब ह...