संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद तहसील के उस्का खुर्द में बनने वाले मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण में जमीन का पेंच फंस गया है। इसके लिए आवंटित की गई जमीन पर कई लोगों के अवैध कब्जे हैं। इस कारण शिलान्यास के करीब दो महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है। जबकि शासन ने कार्यदाई संस्था को इसके लिए कुल स्वीकृत धनराशि में से 12 करोड़ रूपए पहले ही उपलब्ध करा दिए हैं। कार्यदाई संस्था ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करा लिया है। ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी मिल गया है। लेकिन जमीन का पेंच फंसने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि जल्द ही भूमि को खाली करा लिया जाएगा। शहर के उस्का खुर्द में वन देवी मंदिर से सटे प्रशासन ने पूर्व में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय क...