प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद । आबादी की जमीन को लेकर एक पक्ष के लोगों ने कुनबे को पीट पीटकर लहुलुहान कर दिया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही निवासी राजाराम यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शनिवार को आबादी के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी। इसी दौरान राजाराम यादव कुछ समझ पाते पड़ोसी समशेर यादव के परिवार के लोग लाठी डंडे से हमला कर दिया। एक पक्ष को पीटकर कर मरणासन्न कर दिया गया। पीड़ित के परिवार वालों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस राजाराम के परिवार की जान बची। आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंची रुचि यादव, अंजली यादव, प्रियंका यादव, आशीष को मारपीट कर घा...