गोरखपुर, जुलाई 9 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरसिहा में मनबढ़ों द्वारा जमीन कब्जा को लेकर महिला व उसके परिवार से मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र की बरसिहा निवासी सुशीला देवी पत्नी महंत यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनकी जमीन कब्जा कर लिए हैं। सोमवार को सभी मिलकर मेरी जमीन पर घर का निर्माण शुरू करा दिए, जब मैंने उन्हें रोका तो सभी ने मिलकर मुझे और मेरी बेटी को घर में घुसकर पीटा, छुड़ाने आई देवरानी और बहू से भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरविंद यादव, माधव यादव पुत्र स्व.गुलाब और दिनेश और रितेश पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...